Breaking News

तीसरी बार काशी से लोकसभा चुनाव जीतने पर PM मोदी ने कहा- मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया, मैं यहीं का हो गया हूं

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार काशी से जीतने और तीसरी बार पीएम बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने से किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त ट्रान्सफर की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है और मैँ यहीं का हो गया हूं. पीएम मादेी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से, काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है.

काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है. अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 18वीं लोकसभा के लिए हुआ ये चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता को, भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य को, भारत के लोकतंत्र की व्यापकता को, भारत के लोकतंत्र के जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे सामर्थ्य के साथ प्रस्तुत करता है. काशी के लोगों ने तो सिर्फ सांसद नहीं बल्कि तीसरी बार प्रधानमंत्री भी चुना है इसलिए आप लोगों को डबल बधाई. इस चुनाव में देश के लोगों ने अभूतपूर्व जनादेश दिया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है. अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है. सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है. देश में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो. ये फैसले करोड़ों-करोड़ों लोगों की मदद करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *