इन दिनों मानसून और आगामी सावन मास के चलते ट्रेनों में कंफर्म सीट को लेकर काफी मारामारी हो रही है। यात्रियों को परेशानी हो रही है। ऐसे में रेलवे ने गर्मियों के दौरान चलाई गई समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है, ताकि यात्रियों की परेशानी कुछ हद कम हो सके और उन्हें कंफर्म सीट मिल सके। रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली, माता वैष्णो देवी कटरा रूट्स की ट्रेनों को ये विस्तार दिया है।
रेलवे ने ट्रेन संख्या 02393 पटना जंक्शन- नई दिल्ली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 31 जुलाई 2024 तक चलने वाली थी। अब इसकी अवधि 02 अगस्त 2024 से 30 सितंबर 2024 तक कर दी गई है। जबकि 02394 नई दिल्ली-पटना जंक्शन सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 1 अगस्त 2024 तक चलने वाली थी। इस ट्रेन की अवधि को 03 अगस्त 2024 से एक अक्तूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 02397 गया जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन 31 जुलाई 2024 के बजाय 01 अगस्त 2024 से 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।
वहीं, रेलवे ने ट्रेन संख्या 02398 आनंद विहार टर्मिनस-गया जंक्शन विशेष 01 अगस्त 2024 तक चलने वाली थी। इसके फेरे को विस्तार किया गया है। अब ये ट्रेन 02 अगस्त 2024 से 01 अक्तूबर 2024 तक चलेगी। ये सभी ट्रेनें हफ्ते में छह दिन चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 09321 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की अवधि 10 जुलाई तक थी। इसके फेरों को विस्तार कर 31 जुलाई 2024 कर दिया गया है। ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस-डॉ. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की अवधि 11 जुलाई 2024 को खत्म हो गई थी, अब इसे बढ़ाकर 1 अगस्त 2024 कर दिया गया है. ये ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। रेलवे का कहना है कि यात्री इन रेलगाड़ियों के मार्ग में आने वाले ठहरावों की टाइम-टेबल के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें और रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in देख सकते हैं।