कर्नाटक के बंगलूरू में एक महिला ने ऑटो चालक पर मारपीट का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि उसने एप के जरिए ऑटो बुक की थी, लेकिन बाद में उसे रद्द करने पर ऑटो चालक द्वारा उसे उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। इस दौरान ऑटो चालक ने महिला से मारपीट भी की। यह घटना बुधवार की है, जब महिला और उसकी दोस्त ने ओला से दो ऑटो बुक किए।
महिला की शिकायत पर ओला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। कंपनी ने कहा, “हम इस मामले की जांच करेंगे। यह मामला काफी चिंताजनक लगता है।” अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा आलोक कुमार ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी साझा किया।
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा, “बंगलूरू में कल मैंने और मेरी दोस्त में ओला से ऑटो बुक किया था। मेरा ऑटो पहले आ गया तो उसने अपना रद्द कर दिया। दूसरे ऑटो चालक ने हमारा पीछा किया। स्थिति समझाने के बावजूद वह हमपर चिल्लाने और गाली देने लगा।” उन्होंने आगे कहा, “चालक हमारे साथ गाली गलौज करने लगा। वह मुझसे कहने लगा कि इस ऑटो को अपने पिता का समझ रखा है। जब मैंने रिपोर्ट करने की बात की तो वह हमें चुनौती देने लगा।”
महिला ने आगे बताया कि ऑटो चालक उसका फोन छीनने लगा। उन्होंने कहा, “जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने दूसरे ऑटो चालक के सामने मुझे थप्पड़ मार दिया। हालांकि, इस दौरान दूसरा ऑटो चालक केवल मुकदर्शक बना रहा।” महिला ने कहा कि चालक ने उसे चप्पल से भी पीटा।
महिला की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा आलोक कुमार ने कहा कि इस हरकत को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे ही कुछ लोग ऑटो चालक के समुदाय को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, बाद में ओला सपोर्ट ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने महिला को मदद का आश्वासन दिया।