देहरादून। UKSSSC ने Group-C के 257 पदों पर भर्ती जारी की है. जिसमें विभिन्न विभागों में अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, 24 सितंबर से 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
अपर निजी सचिव और आशुलिपिक के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार का स्नातक (ग्रेजुएट) होना अनिवार्य है. वैयक्तिक सहायक पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है.
वहीं अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट (12वीं पास) होना जरूरी है. साथ ही टाइपिंग की योग्यता भी होनी चाहिए. विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के मानक अलग-अलग हो सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है.
जनरल/ओबीसी अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 300 रुपये शुल्क देना होगा. एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 24 सितंबर 2024 तो ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 है. इस भर्ती की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 8 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है.