इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अपराधियों पर नकेल कसने और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन ईगल क्लॉ’ के तहत खजराना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने MD ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 12.35 ग्राम MD ड्रग्स बरामद की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.5 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
इंदौर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना खजराना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया है। जिसने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
स्टार चौराहा पर पकड़ा गया आरोपी
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने स्टार चौराहा के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहनवाज उर्फ सब्बू बताया, जो तंजीम नगर, खजराना का निवासी है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 12.35 ग्राम MD ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इंदौर के खजराना और अन्य इलाकों में मादक पदार्थ की तस्करी करता था।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खजराना में NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।