खंडवा। मध्य प्रदेश में खंडवा के इमलीपुरा स्थित स्लाटर हाउस के पास कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध स्लाटर हाउस बना लिया था। एसडीएम बजरंग बहादुर, तहसीलदार और निगम अफसरों ने स्लाटर हाउस का निरीक्षण किया। और फिर इन अवैध मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की गई।
दरअसल, शुक्रवार को एसडीएम बजरंग बहादुर, तहसीलदार और निगम अफसरों ने स्लाटर हाउस का निरीक्षण किया था। एसडीएम बजरंग बहादुर ने बताया निगम की जमीन पर कुछ लोगों ने पक्का अतिक्रमण कर अवैध स्लाटर हाउस चला रहे थे। रात में उन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया गया था। वहीं आज यानी शनिवार सुबह अमले के साथ मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटाया गया।
यहां करीब 10 मकान को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। इस दौरान यहां काफी लोगों की भीड़ लग गई। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस पर भी तैनात किया गया है। एसडीएम बजरंग बहादुर ने बताया, निगम की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा पक्का अतिक्रमण कर यहां अवैध स्लाटर हाउस चलाया जा रहा है। उन्हें स्वयं अतिक्रमण तोड़ने के लिए रात तक का समय दिया है। आज सुबह अमले के साथ अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। क्योंकि लोगों की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। आगे भी ये कार्रवाई की जाएगी।