मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले से 36 मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाए जाने की खबर लल्लूराम डॉट कॉम बड़ी प्रमुखता से उठाया था, जिसपर पुलिस और प्रशासन की तत्परता और आपसी तालमेल से उन्हें छुड़ा लिया गया है.
मोहला-मानपुर के पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंघ ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के धाराशिव जिले की पुलिस की मदद से सभी मजदूरों को रिहा कराया गया. इन मजदूरों को महाराष्ट्र के गुलहल्ली गांव में बंधक बना लिया गया था, जहां एक ठेकेदार ने उन्हें ‘मिर्ची तुड़वाने’ के काम के लिए ले जाकर बंधुआ मजदूरी में झोंक दिया था.
महाराष्ट्र पुलिस ने मजदूरों को रिहा करने के बाद उन्हें वाहन के जरिए रेलवे स्टेशन रवाना किया. वहां से उन्हें ट्रेन के माध्यम से छत्तीसगढ़ भेजा गया. मोहला-मानपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी मजदूर कल शाम तक अपने घर विचारपुर पहुंच जाएंगे. बंधक मजदूरों ने अपने परिवारों से वीडियो संदेश भेजकर अपनी व्यथा साझा की थी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उन्हें बचाने की गुहार लगाई थी.