Breaking News

सड़क निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कोई ठोस कार्रवाई

अंसारी। यूपी के मुरादाबाद जिले में अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। 77 करोड़ रुपए की लागत से रोंडा झोंडा गांव के चौराहे से मुरादाबाद पंडित नगला तक सड़क बनाया जा रहा है। ठेकेदार निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरत रहे है और जानबूझकर गुणवत्ता विहीन सड़क बना रहे हैं।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की। उन्होंने मामला संज्ञान में तो लिया लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद ठंड बस्ते में डाल दिया। अब एक बार फिर खराब सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अपनी आवाज बुलंद की। ग्रामीणों ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि खेत की मिट्टी लगाकर सड़क बनाया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे जेई और एई ने शिकायतकर्ताओं से बात की लेकिन जांच करने गए दोनों ही कर्मचारियों ने उनकी बातों को नजर अंदाज कर सैंपल भरने की बात कही। इस दौरान अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के सामने कोई सैंपल ही नहीं लिया और कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

मामले की जांच करने के लिए जब हमारी टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान हमने देखा कि खेत की मिट्टी लगाकर सड़क बनाया जा रहा था । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद अधिकारी इस मामले को लगातार नजर अंदाज कर रहे हैं। जबकि इस सड़क से दर्जनों गांव जुड़े है। रात को क्रेशर पर खेत की मिट्टी लाकर पत्थर में मिलाई जाती है और सुबह ही डंपर में भर सड़क पर बिछाने का काम किया जाता है। सब कुछ जानने के बाद भी अधिकारी मौन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *