हिमाचल प्रदेश के चर्चित भजन गायक हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में भोले नाथ के मंदिर में दोबारा शादी किया है. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ दोबारा सात फेरे लिए हैं. गायक की की पत्नी कोमल सकलानी (Komal Saklani) ने यहां से कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) की पत्नी कोमल सकलानी (Komal Saklani) ने कैप्शन में लिखा- प्रसिद्ध मंदिर त्रियुगीनारायण में ही भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था, इस मंदिर के अंदर सदियों से अग्नि जल रही है. शिव-पार्वती जी ने इसी पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर विवाह किया था और यहां सच्चे दिल से माँगी गई मन्नत पूरी होती है और मेरी भी हुई है. आज भोलेनाथ और माँ पार्वती के प्यार के प्रतीक स्थल पर हमने शादी की है. मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं बता सकती हूं कि ये हमारा एक ड्रीम था. जो महादेव और माँ पार्वती के आशीर्वाद से पूरा हुआ है.
बता दें कि अपने शिव भजनों के लिए प्रसिद्ध हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की के रहने वाले हैं. उन्होंने मंडी जिले के सरकाघाट के रखोह गांव की कोमल सकलानी (Komal Saklani) से शादी किया है. दोनों की मुलाकात 9 साल पहले हुई थी. दोनों ने बीते साल 25 मार्च को सगाई के बाद अक्टूबर महीने में शादी किया था.
माना जाता है कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग प्रसिद्ध मंदिर त्रियुगीनारायण में ही भगवान शिव और मां पार्वती ने शादी किया था और इसी वजह से दोनों ने यहां पर दोबारा फेरे लिए हैं. गायक हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) मेरा भोला है भंडारी भजन से काफी प्रसिद्ध हुए थे. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ओ माई गॉड के लिए भी गाना गया था. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनका जय सिया राम भजन काफी हिट हुआ था.