कुशीनगर. हैवानियत का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक किशोरी ने सपा नेता पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि सपा नेता अनूप सोनी उसे अकेला पाकर अपनी दुकान में खींच ले गया और फिर रेप किया. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर सपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि पूरा मामला सेवरही थाना क्षेत्र नगर का है. जहां एक किशोरी रात में अपने पिता को खाना देकर लौट रही थी. इसी दौरान सपा नेता अनूप सोनी ने अकेली देखकर अपनी दुकान में खींच ले गया और उसके साथ रेप किया. वहीं जब किशोरी ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो वह उसे दुकान के बाहर छोड़कर भाग गया. जिसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी.
पीड़िता की बात सुनने के बाद पिता अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और किशोरी का बयान दर्ज कराकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में जुट गई है. किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया. वहीं अब सोशल मीडिया पर आरोपी की फोटो पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ वायरल की जा रही है.