भारत और अमेरिका ने साइबर खतरों और अपराधों की जांच में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी की कार्यवाहक उप सचिव क्रिस्टी ए कैनगैलो ने वॉशिंगटन डीसी में साइबर क्राइम जांच पर एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच साइबर खतरों की खुफिया जानकारी साझा करने और डिजिटल फोरेंसिक की जांच में सहयोग बढ़ाया जाएगा।
