Breaking News

स्वास्थ्य विभाग स्टाफ के साथ मारपीटः पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया, कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा, दी प्रदेश स्तरीय हड़ताल की चेतावनी

ग्वालियर। शहर के गुडा गुड़ी नाका स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विवाद और मारपीट का वीडियो सामने आया है। स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सपोर्ट स्टाफ के साथ आधा दर्जन से अधिक बदमाशों द्वारा परिसर में घुसकर मारपीट की गई। मामले में पुलिस द्वारा पीड़ित के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है। पीड़ित के सर्मथन में कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है। ASP से संगठन की मुलाकात कर उचित कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय हड़ताल की चेतावनी दी है।

दरअसल मामला 13 जनवरी का है, जब गुडा गुड़ी नाका स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सपोर्ट स्टाफ हरिओम सोदे के साथ परिसर में घुसकर मारपीट की गई। बदमाशों ने आधा घंटे से ज्यादा समय तक उत्पात भी मचाया। बदमाशों ने पीड़ित हरिओम के खिलाफ ही पुलिस में मामला दर्ज करा दिया।

पीड़ित के पास घटना का वीडियो हाथ लगा, जिसके बाद NHM संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह ने पीड़ित हरिओम के साथ ASP अखिलेश रैनवाल से मुलाकात कर घटना का वीडियो पेनड्राइव में दी है।

इसके साथ ही बदमाश राहुल खान, अशोक खान, दिलशाद खान और उनके चार से अधिक अन्य साथियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की जानकारी दी। संगठन ने बदमाशों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और जाति सूचक गालियां देने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर संघ ने प्रदेश भर में हड़ताल का ऐलान किया है। हालांकि ASP ने मामले की जांच के आदेश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *