Breaking News

झूठ और असत्य के कीर्तिमान गढ़े जा रहे हैं, महाकुंभ को लेकर गुमराह किया जा रहा है- योगी

प्रयागराज. महाकुंभ में मची भगदड़ (Mahakumbh stampede) को लेकर अब तक बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि घायलों का इलाज कराया गया है. हादसे में मृतकों के आंकड़े जारी किए गए हैं. महाकुंभ में कोई परंपरा बाधित नहीं हुई, झूठ और असत्य के कीर्तिमान गढ़े जा रहे हैं. मौनी अमावस्या पर गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्नान कुछ देर के लिए स्नान स्थगित हुआ था, बाद में अखाड़ों से बातचीत के बाद फिर से स्नान हुआ.

बता दें कि महाकुंभ में भगदड़ का मामला संसद में पहुंच चुका है. संसद के बजट सत्र के चौथे दिन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चर्चा की शुरुआत की. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले आपका अभिनंदन करते हुए आग्रह करना चाहूंगा कि मुझे बोलने के लिए जो समय दिया है. उसमें से दो मिनट का समय महाकुंभ भगदड़ (MahaKumbh stampede) में शिकार लोगों की आत्मा की शांति के लिए खड़े होकर मौन रखना चाहूंगा. अखिलेश ने इस दौरान महाकुंभ हादसे पर 2 मिनट मौन की मांग की. स्पीकर ने इससे इनकार कर दिया.

सरकार डिजिट नहीं दे पा रही- अखिलेश
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ तो ये लोग डिजिटल- डिजिटल कहते थकते नहीं हैं, लेकिन जब ये हादसा हो गया तो ये सरकार डिजिट नहीं दे पा रही है. हमारे अपने लोग मारे गए हैं. परिवार का हर रिश्ता दिबंगत हुआ है. आंकड़े तो अबतक नदारद हैं, जो खोया पाया केंद्र था, उसको भी लोग ढूंढ नहीं पा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *