Breaking News

स्टेट GST कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन : मृत कर्मचारी के परिवार को नौकरी और मुआवजा देने की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

लखनऊ। प्रदेशभर में GST मुख्यालय समेत कर्मचारियों ने उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन किया। 12 घंटे बिना सुविधाओं के काम करवाने और दबाव के चलते झांसी में स्टेट टैक्स विभाग के मृत कर्मचारी के परिवार को 50 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

कर्मचारियों ने कहा कि छुट्टी के दिन भी काम कराया जा रहा है। ऑफिस खोलने के आदेश दिए जा रहे हैं। हफ्ते में मिलने वाली छुट्टी में भी काम कराया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है। कर्मचारियों ने सेंट्रल GST की तरह जीएसटी पोर्टल पर अपने नाम से काम करने का अधिकार मांगा है। साथ ही अपरिहार्य हालात में ही छुट्टी के दिन ऑफिस खोलने की बात कही है। कर्मचारियों के संकट को देखते हुए तत्काल कैडर पुनर्गठन की मांग की गई है।

बता दें कि दिलीप कुमार कश्यप GST विभाग में एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-वन कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था। उसका शव एडिशनल कमिश्नर के बीसी रूम में बेड पर पड़ा मिला था। परिजनों ने उसे लगातार फोन किया लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उसके परिजन उसे खोजत हुए ऑफिस पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने फोन किया तो बीसी रूम के अंदर से फोन की घंटी बजी। उन्होंने तत्काल दरवाजा खोला और देखा कि दिलीप कुमार का शव बेड पर पड़ा था। वहीं घटना से आहत कर्मचारी संगठनों ने बैठक बुलाकर श्रद्धांजलि दी और आक्रोश जताया। फरवरी के दूसरे हफ्ते में अधिकारी संघ बड़ी बैठक करने की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *