झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेपीएससी) ने 64 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसके तहत चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को राज्य के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग में नियुक्त किया जाएगा. सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ झारखंड राज्य के मूल निवासियों को ही मिलेगा.
अन्य प्रदेश के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2024 (शाम 05:00 बजे तक) है.
चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए कुल पद : 64
पदों की संख्या (Jharkhand Staff Selection Commission Recruitment)
सामान्य पद : 34
ईडब्ल्यूएस पद : 06
एससी पद : 02
एसटी पद : 21
अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद : 01
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो.
आयु सीमा
- सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 22 और अधिकतम 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- अधिकतम आयु सीमा में अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग को दो वर्ष, सामान्य वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को तीन वर्ष, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.
- चयन प्रक्रिया और परीक्षा का प्रारूप
- अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक एवं मुख्य (लिखित) परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
- प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र 100-100 अंकों के होंगे, जिनमें भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत एवं विश्व भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, झारखंड का इतिहास आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.
- प्रश्न पत्र अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा में उपलब्ध होंगे.
- प्रत्येक प्रश्न पत्र की अवधि दो घंटे निर्धारित है.
- लिखित परीक्षा में हिंदी, सामान्य ज्ञान एवं वैकल्पिक विषयों ( गृह विज्ञान, मनोविज्ञान) आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.
- मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
- साक्षात्कार के लिए 50 अंक निर्धारित हैं. इसके बाद आयोग द्वारा अंतिम मेधा सूची तैयार की जाएगी.
- वेतनमान : 34800 रुपये.
आवेदन शुल्क
- झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 150 रुपये.
- झारखंड राज्य के अन्य वर्गों के उम्मीदवारों और अन्य राज्य के लिए 600 रुपये.
- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन और एसबीआई के ई-चालान के माध्यम से करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
● संस्थान की वेबसाइट ( www.jpsc.gov.in) पर लॉगइन करें. होमपेज पर बाईं ओर हरे रंग की पट्टी में कई विकल्प दिखेंगे. यहां ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन’ पर जाएं. खुलने वाले पेज पर ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन सिस्टम’ सेक्शन में भर्ती से सबंधित कई नोटिफिकेशन दिए गए हैं. इसमें नीचे की ओर स्क्रॉल करें. यहां Recruitment of Child Development Project Officer, Advt.No.-21/202′ नाम से भर्ती से संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करें.
● इससे वेबसाइट (https://register.digitalexamregistration.com) खुल जाएगी. अब सामने क्लिक हियर के लिंक पर क्लिक करें और विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें. आवेदन करने से पहले इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें.
● पिछले पेज पर वापस आएं. दाईं ओर रजिस्टर पर क्लिक करें. नए पेज पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के नीचे अपना नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर समेत रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें. इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
● अब पिछले पेज पर वापस आएं. रजिस्टर के ऊपर ही दिए गए ‘लॉगइन’ के विकल्प पर क्लिक करें. नए पेज पर रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालें. इससे आवेदन-पत्र खुल जाएगा.
● अब आवेदन-पत्र में अपनी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारियां एक-एक करके दर्ज करें. निर्धारित स्थान पर अभ्यर्थी अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं. फोटो एवं हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
● इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें. अब भरे गए आवेदन-पत्र को अच्छी तरह से जांच लें और अंत में कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें. इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
● आवेदन-पत्र को सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
जरूरी सूचना
- ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ किसी भी तरह का प्रमाण पत्र संलग्न नहीं करना है.
- आवेदन पत्र में हस्ताक्षर को छोड़कर बाकी फॉर्म ब्लॉक लेटर्स में ही भरें.
अधिक जानकारी यहां
हेल्पलाइन नंबर : 919431301636, 9431301419