बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बड़ौत शहर स्थित आस्था मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल की ऊपरी मंजिल में सोमवार सुबह आग लग गई। तड़के 4:30 बजे लगी इस आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। अचानक भीषण आग लगने से मरीज और डाक्टरों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में अस्पताल के 12 मरीजों और कुछ बच्चों को फौरन जगह शिफ्ट किया गया।
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
वहीं आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाना शुरू कर दिया। आग इतनी भीषण थी कि आग को काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि बाद में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। अभी तक इस घटना में जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
चौथी मंजिल में लगी थी आग
आग अस्पताल के चौथे मंजिल में लगी है। कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आग लगने के दौरान लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।