कर्नाटक के चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले के मुख्य आरोपी और सांसद प्रजवल रेवन्ना ने इस घटना के करीब एक माह बाद अपना मुंह खोला है. उसने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि वह इसी माह इंडिया लौटेगा और एसआईटी के सामने पूरा सच बताएगा. रेवन्ना घटना के उजागर होने के साथ ही विदेश फरार हो गया था. रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का पोता है. वह कर्नाटक की हासन सीट से मौजूदा सांसद भी है. इस लोकसभा चुनाव में भी वह हासन से जेडीएस का उम्मीदवार है
कन्नड़ टीवी चैनल एशियानेट सुवर्ना न्यूज ने प्रजवल रेवन्ना का एक वीडियो संदेश प्रसारित किया है. इस संदेश में ही वह कह रहा है कि वह 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के सामने उपस्थित होगा. उसने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेगा और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब देगा. उसने इस संदेश में आगे कहा कि उसे अदालत पर पूरा भरोसा है और वह न्यायिक प्रक्रिया के जरिए अपने खिलाफ दर्ज फर्जी केसों से बरी हो जाएगा. इस बीच अभी तक जेडीएस या देवेगौड़ा परिवार की ओर से इस वीडियो को लेकर कोई सूचना नहीं आई है. उन्होंने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
मेरे ऊपर सबका आशीर्वाद
प्रजवल रेवन्ना ने आगे कहा कि भगवान, जनता और परिवार का मेरे ऊपर आशीर्वाद है. मैं निश्चिततौर पर 31 मई शुक्रवार को एसआईटी के सामने हाजिर होऊंगा. लौटने के बाद मैं कोशिश करूंगा कि सभी कयासों पर विराम लगे. मेरे ऊपर भरोसा रखिए.
33 वर्षीय प्रजवल पर सैकड़ों महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है. मामला उजागर होने के तुरंत बाद 27 अप्रैल को वह जर्मनी फरार हो गया था. कर्नाटक की सरकार उसको भारत लाने के लिए केंद्र सरकार से उसका डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग कर रही है. उसके फरार होने के अगले दिन ही हासन सीट पर मतदान हुआ था. इंटरपोल के जरिए पहले ही उसके खिलाफ एक ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है.