Breaking News

भोजशाला परिसर में GPR मशीन से हुआ सर्वे, कल दरगाह कैंपस में हो सकता है काम

धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 67वां दिन था। ASI की 16 सदस्यीय टीम 36 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज दो GPR मशीन से भोजशाला परिसर में अंदर, यज्ञ कुंड के पास मैदान में और गैलरी में सर्वे किया गया। कल दरगाह परिसर पर GPR मशीन से सर्वे हो सकती है। इसके अलावा आज उत्तरी भाग में मिट्टी हटाने का काम जारी रहा।

मुस्लिम पक्षकर अब्दुल समद ने बताया कि भोजशाला परिसर में जीपीआर मशीन चली है। परिसर के बाहर पूर्व दिशा में भी जीपीआर मशीन चली है। आज दरगाह परिसर में भी टीम गई थी, हो सकता है कि कल दरगाह परिसर में भी मशीन से सर्वे हो। स्मारक में जो ट्रेंच चल रही थी वह आज बंद थी। उत्तर की तरफ जो लेवलिंग के नाम पर खुदाई की जा रही है, वह आज भी जारी रहा। मोल्डिंग के टुकड़े ही मिले हैं, कुछ विशेष नहीं मिला है।

हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने कहा कि आज भोजशाला गर्भगृह के सामने, यज्ञ कुंड के पास और परिसर के आसपास बनी गैलरी में मशीन से सर्चिंग की गई है। भोजशाला के सामने जो प्रांगण है, वहां पर भी सर्चिंग किया गया है। साथ ही उत्तरी भाग में मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी की गई है। आज कोई अवशेष नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *