Breaking News

Politics News : राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा के 52 नेताओं ने दिया इस्तीफा, अब इस पार्टी में हुए शामिल

Politics News. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है, जहां ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं तो वहीं उनके पार्टी से 52 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दिया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में ओमप्रकाश राजभर के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से 52 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने पार्टी छोड़ दी है. वहीं कार्यकर्ताओं ने सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ओमप्रकाश राजभर से बागी नेताओं ने बनाई थी. उसमें शामिल हो गए हैं.

वहीं घोसी लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले सभी कार्यकर्ता आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के इस्तीफा देकर आज उन्होंने सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. बता दें कि ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर एनडीए के प्रत्याशी छड़ी के लिए प्रचार कर रहे हैं जहां पर ओमप्रकाश राजभर के पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *