राजस्थान। प्रदेश में बहरहाल गर्मी में फूड प्वाइजनिंग के मामले लगातार बढ़ रहे है। एक बार फिर फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। राजस्थान के टोंक जिले के केकड़़ी में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 150 लोग फूड प्वाइजनिंग की वजह से बीमार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हालत खराब होने पर सभी बीमार लोगों को केकड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 6 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं दो लोगो को गंभीर हालात में अजमेर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बीजवाड़ गांव में एक शादी समरोह में स्नेह भोज का आयोजन किया गया था। करीब एक हजार से अधिक लोगों ने शादी में खाना खाया था। खाना खाने के कुछ घंटों बाद ही लोगों को उल्टी होने के साथ ही पेट में गड़बड़ी और दस्त की शिकायत होने लगी। जिससे 150 लोग फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर नासिरदा थाना प्रभारी कालूराम मीना तुरंत मौके पर पहुंचे और शादी स्नेह भोज स्थल पर भोजन शाला में रखे खाद्य सामग्री की जांच की।
वहीं पुलिस ने बताया कि शादी समारोह में खाना खाने के बाद 150 लोग फूड प्वाइजनिंग की वजह से बीमार हो गए। मामले में जांच की तो सामने आया कि भोजन बनाने के लिए उपयोग में लाए गए मावे में खटाई की बदबू आ रही थी। जो पूरी तरह खराब था। बता दें कि इसके पहले भी फूड प्वाइजनिंग के कई मामले सामने आए है जिसमें से उदयपुर के कोटड़ा में 28 मई को फूड प्वाइजनिंग के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी।