Breaking News

JCB से खेत में चल रही थी खुदाई, अचानक नजर आया 1 मटका, जब फोड़ा तो खुली रह गई आंखें

संतकबीर नगर : संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र के लोहरौली मिश्र गांव में जेसीबी से खेत की खुदाई के दौरान एक मटके में बड़ी संख्या में प्राचीनकाल सिक्के बरामद हुए. सिक्क मिलने की सूचना पर प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों को 168 प्राचीन काल के सिक्के मिले. खुदाई के दौरान मिले कुछ सिक्कों को लेकर ग्रामीण भी फरार हो गए. अधिकारी ने जेसीबी चालक समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है.

बिना परमिशन के अवैध तरीके से जेसीबी से मिट्टी खोदी जा रही थी. प्रथम दृष्टया सिक्के मुगलकालीन दिखाई दे रहे हैं. सिक्कों पर उर्दू और फारसी शब्दों में मुगल बादशाहों के नाम लिखे हुए हैं. सिक्के मिलने के बाद पूरे गांव में हलचल मच गई. सिक्कों की एक झलक पाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

दरअसल, चार दिन पहले लोहरौली मिश्र गांव में एक खेत की जेसीबी से खुदाई हो रही थी. इसी दौरान जेसीबी ड्राइवर को जमीन के अंदर से कुछ टकराने की आवाज आई. मजदूरों ने जब मिट्टी हटाई तो उन्हें एक घड़ा दिखाई दिया. घड़े में मुगलकालीन चांदी के सिक्के भरे हुए थे. सिक्के मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. इसी बीच, कुछ लोग मौके के फायदा उठाकर चांदी के कुछ सिक्के अपने घर उठा ले गए. अगले दिन मेंहदावल तहसील प्रशासन इसकी जनकारी हुई तो एसडीएम के निर्देश पर प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और 168 सिक्के बरामद किए.

सिक्के लगभग 500 साल पुराने बताए जा रहे हैं और इनमें फारसी-उर्दू शब्दों में मुगल बादशाह के नामों का उल्लेख है. बरामद सिक्कों की जांच पुरातत्व विभाग करेगा. मेंहदावल एसडीएम अरुण कुमार ने कहा, ‘बरामद सिक्कों को सील कर लिया गया है. उन्हें ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है. पुरातत्व विभाग को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है. अब मामले की जांच पुरातत्व विभाग द्वारा की जाएगी, तभी सिक्कों के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी. जेसीबी चालक समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *