Breaking News

बड़ी खबर: हरदा में एक बार फिर पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंचा प्रशासन, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटाखा फैक्ट्री में एक बार फिर आग लग गई। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। यह फैक्ट्री राजेश अग्रवाल और उसके भाई सोमेश अग्रवाल की बताई जा रही है।

यह पूरा मामला हरदा जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर स्थित रहटखुर्द गांव का है। बताया जा रहा है कि खेत में बने पटाखा फैक्ट्री (पटाखा स्टोर रूम) में चिंगारी भड़क गई। जिससे खेत की नरवाई जल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड और प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

आपको बता दें कि बीते 6 फरवरी को हरदा के बैरागढ़ पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद जिला प्रशासन ने (पटाखा स्टोर रूम) इसे सील कर दिया था। किसान ने बताया कि अंदर से धुआं निकलकर रहा था, जिससे खेत की नरवाई जल गई। वहीं कलेक्टर ने बताया कि नरवाई जलाई गई है और पटाखा फैक्ट्री में आग की अफवाह फैलाई गई है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया है। किसान को समझाइस दी गई है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी बताया कि आग की सूचना के बाद सेफ्टी को देखते हुए पटाखा फैक्ट्री में पानी डाला गया, ताकि कोई घटना घटित न हो। क्यों कि इस जगह पर पूर्व में पटाखा बनाने का कार्य किया जाता था। लेकिन अब यहां ऐसी गतिविधियां संचालित नहीं की जाती है। यह एरिया कुर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *