दमोह। मध्य प्रदेश में वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला दमोह जिले से सामने आया है। जहां अवैध रूप से सागौन की सिल्लियों की तस्करी कार से की जा रही थी। जिस कार्रवाई करते हुए वन अमला ने कार और लकड़ियां जब्त की है। जबकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। फिलहाल, वन अमला इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला झलौन रेंज की आर एफ 156- 57 डुकरसता बीट का है। जहां बीती देर रात वन माफिया अंधेरे में बेशकीमती सागौन के पेड़ों की कटाई की और फिर कार में भरकर सिल्लियां ले जाने के फिराक में थे। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम को देख तस्कर फरार हो गए। वहीं टीम ने मौके से कार और सागौन की सिल्लियां बरामद की है।
गौरतलब है कि सागौन के लकड़ी की गिनती सबसे मजबूत और महंगी लकड़ियों में होती है। इससे फर्नीचर, प्लाइवुड तैयार किया जाता है। इसके अलावा सागवान का इस्तेमाल दवा बनाने में भी किया जाता है। लंबे समय तक टिकने की क्षमता होने के कारण इसकी मांग हमेशा बाजार में बनी रहती है।