Breaking News

Dhar Road Accident: अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराया ट्राला, ड्राइवर और हेल्पर घायल, केबिन में 4 घंटे तक फंसा रहा चालक

धार। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला धार जिले से सामने आया है। जहां घाट पर अनियंत्रित होकर ट्राला पहाड़ी से टकरा गया। इस हादसे में ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए और केबिन में फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर-हेल्पर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना भारुड़पुरा घाट की है। जहां शनिवार को ट्राला MH-18-BJ-1496 धार से धामनोद की ओर जा रहा था। तभी घाट पर अचानक अनियंत्रित होकर ट्राला पहाड़ी से जा टकराया। जिससे केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और हेल्पर बाहर की ओर गिर गया। जबकि ड्राइवर घायल अवस्था में केबिन में फंसा रहा।

इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही धामनोद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। क्रेन की मदद से ड्राइवर देवीलाल को 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए धामनोद अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां हेल्पर और ड्राइवर को उपचार जारी है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *