Breaking News

लग्जरी कार में गांजा की तस्करी: पुलिस से बचने इस तरह छुपा कर रखा, 4 आरोपी गिरफ्तार

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां मानपुर पुलिस ने लग्जरी वाहन से लाई जा रही अवैध गांजा की खेप बरामद की है। मुखबिर से मिली सूचना पर मानपुर थाना प्रभारी सुभाष दुबे और उनकी टीम ने उड़ीसा से छत्तीसगढ़, शहडोल के रास्ते मानपुर की तरफ आ रही गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सी डी 1381 को जनाढ नदी ग्राम बिजौरी के पास पकड़ा।

चेकिंग के दौरान जब लग्जरी कार को रोका गया तो उसमे चालक सहित 3 लोग और मौजूद थे। वहीं तलाशी के दौरान वाहन से 2 पैकेट गांजा गाड़ी की सीट के नीचे मिले। जिसके बारे में कड़ाई से पूछने पर आरोपियों द्वारा अवैध गांजा होना बताया। साथ ही इसे आरोपियों ने उड़ीसा से लाना स्वीकार किया। जिसे नए कानून के तहत मानपुर पुलिस ने 10 किलो गांजा जब्त कर लिया है।

इसके साथ ही लग्जरी कार और 4 आरोपियों जिनके नाम शुखेंद्र पटेल पिता ब्रजेंद्र पटेल उम्र 24 वर्ष, विपरेंद्र पटेल पिता श्री राम कमल पटेल उम्र 22 वर्ष, अंकित पटेल पिता रघुनाथ पटेल उम्र 23 वर्ष, अभयराज पिता कमलाकांत पटेल उम्र 23 वर्ष सभी निवासी कठार को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस कार्रवाई में मानपुर थाना प्रभारी सुभाष दुबे , उप निरीक्षक राजेंद्र यादव, सहायक उप निरीक्षक शेख शाहिद, सहायक उप निरीक्षक राम सेवक पटेल, प्रधान आरक्षक प्रकाश शुक्ला, प्रधान आरक्षक मिथलेश पटेल, प्रधान आरक्षक दादूराम यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *