मुंबई. मायानगरी में सामने आए वर्ली बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुंबई पुलिस ने आरोपी शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह को अरेस्ट कर लिया है. मिहिर की गिरफ्तारी ठाणे से की गई है. मिहिर शाह के साथ-साथ उसकी मां और दो बहनों सहित कई अन्य रिश्तेदारों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोप है कि इन रिश्तेदारों ने मिहिर शाह की मौके से भागने में मदद की थी.
यह घटना रविवार देर रात को सामने आई थी. तेज रफ्तार BMW कार ने वर्ली इलाके में एक स्कूटी पर जा रहे पति-पत्नी को कुचल दिया था. इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहा शख्स भी बुरी तरह घायल हो गया था. सड़क पर रफ्तार का कहर मचाने के बाद आरोपी मिहिर शाह भाग निकला. 24 साल का मिहिर मुंबई से सटे पालघर जिले के शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह का बेटा है.
रिपोर्ट के अनुसार मिहिर का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जो घटना से ठीक पहले का बताया जा रहा है. इसमें मिहिर रविवार सुबह एक बार के बाहर कुछ दोस्तों के साथ अपनी बीएमडब्ल्यू कार में बैठते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके कुछ देर बाद उसने स्कूटी को टक्कर मार दी. जुहू के ग्लोबल तापस बार का वो बिल भी मिला गया, जो आरोपी मिहिर और उसके दोस्तों का बताया जा रहा है. उन्होंने इस बार में करीब 18,730 रुपये की शराब पी. दावा किया जा रहा है कि करीब रात 1:40 बजे बिल चुकाने के बाद वो बार से चले गए.