Breaking News

MP Crime: 4 चाेर चढ़े पुलिस के हत्थे, दिनदहाड़े देते थे वारदात को अंजाम, चोरी का माल जब्त

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह अनूपपुर, शहडोल और डिंडौरी जिले में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 40 हजार के सोने-चांदी के जेवरात बरामद भी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, 27 जुलाई को 51 वर्षीय मुन्नेलाल साहू शिकायत दर्ज कराया कि दिन में घर से जब वह अपनी के साथ बाइक से कन्या शाला छोड़ने गए था। इस बीच अज्ञात चोरों ने पीछे की बाउंडरी वाल से कूदकर अंदर बैडरुम में लगे ताले को तोड़ा और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी पर आरोपी 28 वर्षीय मनोज पिता ओम प्रकाश मरावी और 55 वर्षीय सुरेन्द्र उर्फ महेश पिता गोरेलाल धुर्वे को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी मनोज ने सोने की दो अंगूठिया, चांदी का करधन शहडोल के सुनील गुप्ता को बेचना बताया।

इधर, आरोपी सुरेन्द्र उर्फ महेश धुर्वे ने चोरी के 6 सोने के लाकेट, एक चांदी का करधन बुढ़ार निवासी शारदा सोनी को बेचना बताया। इसके बाद उन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवर और 1 लाख 40 हजार रुपए जब्त किया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *