बैतूल। मध्य प्रदेश में मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस की शुरुआत की गई है। जिसके बाद मरीजों को एयर एंबुलेंस के जरिए तत्काल अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। वहीं आज बैतूल से पहली बार एक मरीज को पीएम श्री एयर एंबुलेंस का लाभ मिलेगा। उसे हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जाएगा।
मरीज का नाम शेखलाल हर्ले है और वह पेशे से राजमिस्त्री का काम करता है। दरअसल ग्राम चकोरा में छज्जे में प्लास्टर करते हुए वह ऊंचाई से गिर गया था। उसकी स्पाइनल फ्रैक्चर होने से वह चलने, उठने में असमर्थ हो गया है। आज बैतूल के पुलिस परेड मैदान एयर एंबुलेंस पहुंचेगी।
बैतूल जिले से शेखलाल पहला मरीज होगा जिसे एयरलिफ्ट किया जा रहा है। वहीं प्रदेश का 13वां मरीज होगा, जिसे पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना का लाभ मिलेगा। इससे पहले 12 मरीजों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया है।