Breaking News

आईटी प्रदेश बनने की राह पर यूपी, जल्द ही IT City के रूप में उभरेंगे ये शहर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विकास और सुगम जीवन के लिए प्रदेश की योगी सरकार लगातार कार्य कर रही है. ऐसे में EOL यानी इज ऑफ लिविंग प्रोजेक्ट के तहत अब प्रदेश को ग्लोबल आईटी हब का भी एक ब्रांड बनाने की तैयारी में जुट गई है. उत्तर प्रदेश के पांच शहर गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज को आईटी सिटी (IT City) के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है.

इसमें गौतमबुद्ध नगर को आईटी और आईटीईएस का हब, लखनऊ को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का हब, कानपुर को ड्रोन और रोबोटिक्स और वाराणसी और प्रयागराज को इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट के सेंटर के हब के रूप में विकसित किया जाना है.

सलाहकार समिति बताएगी उन्नयन और विकास के गुर
योगी सरकार प्रदेश को आईटी हब के ब्रांड के रूप में विकसित करने को जल्द ही राज्य स्तरीय आईटी (IT) और आईटीईएस (ITES) सलाहकार समिति बनाने का निर्देश दे चुकी है. जबकि सरकार आईटी क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने पर भी विचार कर रही है. जिससे आईटी इकाइयों को रियायत और सहूलियतें दी जा सके. इसके अलावा एआई, ड्रोन उद्योग से जुड़े निवेशकों और गल्फ कॉर्पोरेशन्स काउंसिल के निवेशकों को भी प्रदेश के आईटी सेक्टर में निवेश के लिए आकर्षित करने की रणनीति बनाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *