PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 अगस्त) को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 76,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 को संबोधित करेंगे।
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल होंगे मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, पीएम मोदी के इस दौरे की शुरुआत मुंबई से होगी, जहां वे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2024 के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। इस फेस्ट में 800 से अधिक वक्ता भाग लेंगे, जिसमें नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं और अकादमिक विशेषज्ञों सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम के दौरान फिनटेक क्षेत्र में नवीनतम नवाचारों पर 20 से अधिक थॉट लीडरशिप रिपोर्ट्स और व्हाइट पेपर्स भी जारी किए जाएंगे।
पालघर के दहानू के पास बनेगा वधावन पोर्ट
इसके बाद मोदी पालघर के सीआईडीसीओ ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें वधावन पोर्ट प्रमुख है, जो पालघर के दहानू के पास स्थित है और भारत के सबसे बड़े गहरे पानी के बंदरगाहों में से एक बनने जा रहा है। यह पोर्ट अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों से सीधे जुड़ेगा, जिससे व्यापार में तेजी आएगी और लागत में कमी आएगी।
इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे PM मोदी
- इसके अलावा, प्रधानमंत्री 218 मत्स्य परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिनकी कुल लागत 1,560 करोड़ रुपए है। इन परियोजनाओं से देशभर में मछली उत्पादन और पोस्ट-हार्वेस्ट प्रबंधन में सुधार होगा और पांच लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे।
- प्रधानमंत्री “वेसल कम्युनिकेशन और सपोर्ट सिस्टम” के राष्ट्रीय रोलआउट का भी उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत 360 करोड़ रुपए है। इस प्रणाली के तहत 13 तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1 लाख ट्रांसपोंडर मछली पकड़ने वाले जहाजों पर स्थापित किए जाएंगे, जिससे मछुआरों की सुरक्षा और बचाव कार्यों में मदद मिलेगी।