लखनऊ. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे यात्री के बैग से एक किलो सोना और एक सोने की अंगूठी बरामद की गई है. इस सोने की कुल कीमत लगभग 73 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.
सोमवार को बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट संख्या एफडी 146 के यात्रियों के सामान की नियमित जांच के दौरान बेसमेंट एरिया में चेक-इन बैगेज की स्कैनिंग की गई. स्कैनिंग के दौरान एक संदिग्ध बैग को क्रॉस मार्क किया गया. कस्टम अधिकारियों ने बैगेज बेल्ट नंबर 02 के पीछे, अराइवल हॉल में हेल्प डेस्क के बगल वाली सीट बेंच पर पड़ा एक भूरे रंग का छोटा बैग बरामद किया.
इस बैग की जांच के बाद उसमें 1 किलो वजन की सोने की ईंट और 3.750 ग्राम वजन की सोने की अंगूठी मिली. कस्टम विभाग ने इस सोने को जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. लखनऊ एयरपोर्ट पर हाल ही में सोना तस्करी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी डीआरआई की टीम ने लखनऊ एयरपोर्ट पर 3 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया था.