Breaking News

जम्मू-कश्मीर: सुरनकोट से BJP उम्मीदवार सैयद मुश्ताक बुखारी का निधन, नेशनल कॉन्फ्रेंस से भाजपा में हुए थे शामिल

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और पहाड़ी नेता सैयद मुश्ताक बुखारी का बुधवार को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि हृदय गति रुकने के कारण उनकी मौत हो गई। वह जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव में सुरनकोट से भाजपा उम्मीदवार थे। बुखारी इसी साल फरवरी में नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

भाजपा उम्मीदवार सैय मुश्ताक बुखारी 75 वर्ष के थे। वह 75 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। पार्टी नेताओं ने बताया कि बुखारी कुछ समय से अस्वस्थ थे और सुबह सात बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सैयद बुखारी के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।

सैयद मुश्ताक बुखारी लंबे समय तक फारुक अब्दुला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़े हुए थे। वह राजौरी और पुंछ सेक्टर में पार्टी का प्रमुख चेहरा भी थे। हालांकि, 2022 में पहाड़ियों को एसटी का दर्जा देने के मुद्दे पर उन्होंने ‘नेकां’ से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वह जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले फरवरी में भाजपा में शामिल हो गए। जम्मू में भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें सुरनकोट से उम्मीदवार बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *