मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर बाढ़ ग्रस्त इलाके में गिर गया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने जा रहा भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर बाढ़ के पानी में गिर गया, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गयी. बताया जा रहा है कि यह हादसा मुजफ्फरपुर के औराई के नया गांव वार्ड संख्या 13 में हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से राहत सामग्री लेकर मुजफ्फरपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री बांटने जा रहा था. इसी दौरान यह हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होकर बाढ़ के पानी में गिर गया. वहीं घटना के बाद SDRF की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया और हेलीकॉप्टर में सवार को बाहर निकालने का काम किया. हालांकि इस दौरान कुछ लोग नाव लगाकर पानी में गिरे हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री लूटने लगे.
वहीं इस घटना के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा टल गया है. उन्होंने बताया कि इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में लैंडिंग कराई है. एयरफोर्स के सभी जवान और पायलट सुरक्षित हैं. पानी में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया. पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम ने क्रैश होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था.