महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति और MVA के बीच अंतिम समझौता नहीं हुआ है. इस बीच, शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने शिवसेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे पर टिप्पणी की है.
संजय राउत ने कहा, “उनके (एकनाथ शिंदे) पास जो शिवसेना बची है, उस शिवसेना का हाईकमान दिल्ली में अमित शाह के घर पर. हमारी शिवसेना ओरिजनल है, जो बालासाहेब की शिवसेना है, कभी उसको सीट शेयरिंग के लिए दिल्ली जाने की नौबत नहीं आई.”
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, ”प्रमोद महाजन, गोपीनाथ मुंडे या लालकृष्ण आडवाणी साहब, या जो भी बीजेपी के नेता थे वो मुंबई आते थे और बाला साहेब से बात करते थे. ये डुप्लिकेट शिवसेना है, दिल्ली में उनके बॉस बैठते हैं, उनके दरबार में ही जाना पड़ेगा. तीन-तीन चार-चार दिन बैठना पड़ेगा. उठक-बैठक करना पड़ेगा. वो तो करना ही पड़ेगा.”
उसने कहा, “वो ओरिजनल पार्टी नहीं है. ये तो नॉन बाइलोजिकल शिवसेना है. जो जन्म देता है, उनके साथ रहना पड़ता है. अमित शाह ने नॉन बाइलोजिकल शिवसेना को जन्म दिया है. मुर्गी भी उनकी और अंडा भी उनका है.” एकनाथ शिंदे की शिवसेना महायुति में है, जिसमें बीजेपी और अजित पवार की पार्टी हैं, और महाविकास अघाड़ी, जिसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT), कांग्रेस और शरद पवार (SP) शामिल हैं.