Breaking News

पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले वैन में मिला 138 करोड़ का सोना

पुणे में पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले 138 करोड़ रुपये का सोना एक टेंपो से बरामद किया है. पुलिस के साथ इनकम टैक्स की टीम भी सोने की जांच कर रही है. मुंबई में 52 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स और कीमती धातु जब्त की गई हैं, राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से 10 दिन में 280 करोड़ रुपये के सामान जप्त किए गए हैं .

यह बड़ी गिरफ्तारी चुनाव आयोग और पुणे पुलिस ने मिलकर की है. पुणे के कलेक्टर और चुनाव अधइकारी सुहास दिवसे ने कहा कि यह केवल गिरफ्तारी है, सोना जब्त नहीं किया गया है. उन्होंने कहा यह एक कंपनी की वैन थी जो नियमित रूप से सोना ट्रांसपोर्ट करती है, और उनके पास पेपर भी थे. हालांकि आयकर विभाग दस्तावेजों की जांच कर रहा है.

कलेक्टर ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी संदिग्ध सामग्री की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है; अगर दस्तावेज सही पाए गए तो सोना उन्हें सौंप दी जाएगी; अन्यथा, 10 लाख से अधिक कीमत का सामान या 1 किलो से अधिक सोना आयकर विभाग को दिया जाएगा.

चुनाव आयोग ने सभी चुनाव अधिकारियों से कहा है कि ड्रग्स, कैश, कीमती धातु और शराब के ट्रांसपोर्ट पर कड़ी नजर रखी जाए. पुणे के पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के चेयरमैन सौरभ गाडगिल ने कहा कि यह सामान कानूनी दायरे में ही ले जाया जा रहा था और इसके बिल ईमेल पर उपलब्ध हैं, जिसमें कुछ भी अवैध नहीं था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *