Breaking News

अब सत्ताधीश तक पहुंच कन्नौजे का मामला

रायपुर: भाजपा सरकार आने के बाद लगा था कि अब ऐसे अफसरों को सत्ता के करीब होने से रोका जाएगा जो पिछली सरकार में मलाई खाते रहे। नई सरकार आने पर लोगों ने सोचा बदल गई है जिंदगी और बदले जाएंगे लोग भी, पर ऐसा कुछ मामलों में दिखा। कुछ तो आज भी पैसों के दम पर नए लोगों के करीब बने हुए हैं। कुछ इसे किस्मत मान रहे हैं तो कुछ लोग जुगाड़ की तस्वीर दिखा रहे हैं। अक्सर यह कहा जाता रहा है कि रेत से तेल निकालने वाले कहीं भी हो अपने करतूत से ठस जाते हैं। वेयर हाउंसिंग में माहतत लोगों को अपने कारनामे से खुश करने वाले कन्नौजे नई सरकार को खुश करने का नया फार्मुला निकाल लिया है।

वे खाद्य विभाग में रहे अब उसी का भाग माना जाने वाला खाद्य औषधि प्रशासन के अफसर बनकर अपनी काबिलियत को निखार रहे हैं। उनका यह जादू स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ ही मंत्री पर भी चला जो उनका वरद हस्त बनकर आए हैं। देखना यह है कि पिछले वर्षाें के दौरान और आदत के मुताबिक कितना माया फैलाते हैं। उनके कारनामों की शिकायत सत्ताधीश तक पहुंच चुकी है। दीवाली के बाद उन पर कोई बड़ा खेल हो सकता है। जनाब अब तक यही मानकर चल रहे हैं कि नई सरकार में अपना गाडफादर खोज लिया है। वैसे भाजपा के कई ध्रुवों में बंटे नेता भी इसकी टोह ले रहे हैं कि आखिर कन्नौजे का यह दौर कैसे रोका जाए।

तुझ संग प्रीत लगाई सजनी
सरकारी अमले में एक आम बात सुनने को मिलती है कि गलत कमाई का खर्चा गलत काम में जाता है।मजबूरी है।कन्नौज का इत्र है तो महकेगा ही। खाने पीने से लेकर दवा दारू का जुगाड करने वाले और दो दो सरकार में मंत्रियों के ओएसडी रहने वाले एक डाक्टर अधिकारी चर्चे में है। पिछले शासन में खूब इत्र महका कन्नौज का, नई सरकार आई तो जुगाड कर लिए थे।जब करोड़ो दिलाने का खेल खिलाने का अनुभव हो तो किसी की भी लार बह सकती है।

मंत्रियों के परिवार सहित करीबियों को खुश करने के तरीके में कन्नौज के इत्र का जवाब नहीं है। प्रीत लगवा दो,काम ऐसे ही हो जाएगा। दूसरो को प्रीत लगवाते लगवाते खुद भी प्रीत लगा बैठे है। भय बिना प्रीति हो रही है,गुसाई बाहर की खबर बता रहे है कि कार, बंगला जैसी सुविधाएं दी गई है। कन्नौज का इत्र है महकेगा ही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *