Breaking News

Rajasthan News: पंजाबी सिंगर दिलजीत के कॉन्सर्ट में टिकट लेकर पहुंचे चोर, 100 मोबाइल पार!

Rajasthan News: जयपुर में 3 नवंबर को हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा गया, लेकिन इस मस्ती भरी रात के बाद कई लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई. शो के दौरान 100 से अधिक मोबाइल फोन चोरी हो गए, जिससे कार्यक्रम समाप्त होते ही फैंस में अफरा-तफरी मच गई. सांगानेर पुलिस स्टेशन में शिकायतें दर्ज कराने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने अब तक 32 एफआईआर दर्ज की हैं, लेकिन मोबाइल के दस्तावेज न होने के कारण कई लोगों की शिकायतें दर्ज नहीं हो सकीं.

दिल्ली से आई एक फैन ज्योति ने बताया कि शो के दौरान उसका मोबाइल चोरी हो गया. उन्होंने दिलजीत दोसांझ से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि “दिलजीत पाजी, हमारी मदद करें. यहां पुलिस स्टेशन में 80-100 लोग हैं, जिनके फोन चोरी हो गए हैं.” शो में सुरक्षा के बावजूद चोरी की घटनाएं फैंस के लिए चिंता का विषय बन गईं.

इस कॉन्सर्ट में मौजूद एक अन्य फैन ज्योत्सना ने बताया कि उन्होंने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. चोर ने स्वीकार किया कि चोरी के मोबाइल उसकी गैंग के पास हैं. ज्योत्सना ने दिलजीत से अपील की, हम यहां मस्ती करने आए थे, लेकिन अब हमें इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिलजीत, कृपया कुछ मदद करें.

पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में गैंग के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूली. पुलिस को संदेह है कि यह गैंग पहले भी दिलजीत दोसांझ के दिल्ली कॉन्सर्ट में इसी तरह की वारदात कर चुकी है. पुलिस इस मामले में दिल्ली पुलिस से भी संपर्क कर रही है ताकि अपराधियों का नेटवर्क समझा जा सके और जांच में सहायता मिल सके.

पुलिस का कहना है कि कॉन्सर्ट में हर किसी की एंट्री टिकट के माध्यम से हुई थी, लेकिन चोर भी टिकट लेकर पहुंचे थे, ताकि वे बिना शक के भीड़ में घुल-मिल सकें. जिन लोगों के पास अपने मोबाइल की खरीद से जुड़े दस्तावेज नहीं थे, उन्हें पहले दस्तावेज दिखाने की सलाह दी गई है ताकि उनकी शिकायतें दर्ज हो सकें. इस घटना से फैंस में नाराजगी है, और कई लोग अब भी अपने खोए मोबाइल की उम्मीद में पुलिस से सहायता की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *