Breaking News

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस : शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी कोशिश

लखनऊ. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई से संबंधित शूटर शिवकुमार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को नानपारा बहराइच से गिरफ्तार किया गया है. शूटर शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था. शिवकुमार को शरण देने और नेपाल भागने में मदद करने के अपराध में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि बीते 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात बांद्रा ईस्ट में हुई थी. जहां अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक दो से तीन राउंड फायरिंग की थी. जिसमें बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी. इसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.

उनको सीने और पेट में 2-3 गोलियां लगी थी. वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. उसी वक्त उन पर अचानक गोलीबारी हो गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *