Breaking News

IAS कुमार बिश्वरंजन बने चिप्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच 2020 के IAS कुमार बिश्वरंजन को छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी (CHiPS) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी है. आज मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से उनकी पदस्थापना का आदेश जारी किया गया है.

कुमार बिश्वरंजन का जन्म 4 जून 1993 को हुआ था। वह जगतपुर सिंह जिले के बेरुआन गांव के रहने वाले है। उनके पिता बेनुधर एक गरीब किसान है। उनकी माता मिनाती सिलाई का काम करती हैं। गरीब परिवार में जन्मे बिश्वरंजन ने कई तकलीफों के साथ अपनी शिक्षा पूरी की। आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि बच्चों की पढ़ाई में उनकी आर्थिक स्थिति बाधक बने और बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्होंने जी– तोड़ मेहनत की। बच्चों की शिक्षा के लिए बिश्वरंजन की माता मिनाती सन 2003 में अपने बच्चों को लेकर राजधानी भुवनेश्वर आ गई। राजधानी के नीलाद्री विहार इलाके में सेक्टर 3 में किराए के मकान में रहकर मिनाती ने बच्चों को पढ़ाया। पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए सिलाई का काम शुरू किया और लोगों के कपड़े सिल कर बच्चों के फीस व किताबों का खर्च उठाया।

माता-पिता की मेहनत को देखते हुए बिश्वरंजन ने भी कड़ी मेहनत की। उन्होंने नीलाद्री विहार सरस्वती शिशु मंदिर से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की। 10वीं बोर्ड परीक्षा में बिश्वरंजन ने राज्य में छठवां व 12वीं में पूरे प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया। फिर आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक की डिग्री लेने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की। 2018 यूपीएससी में उन्हें 391 वीं रैंक मिली। और वे भारतीय रेलवे लेखा सेवा के लिए चुने गए। ट्रेनिंग करते हुए उन्होंने यूपीएससी 2019 दिया। जिसमें उन्हें 182 वीं रैंक मिली और वह आईएएस के लिए चुन लिए गए।

गौरतलब है कि कुमार बिश्वरंजन ने 12 अगस्त 2020 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग खत्म करने के बाद उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए बिलासपुर जिले में सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया। फिर दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में एसडीएम बने। छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी (CHiPS) का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी मिलने से पहले वह दंतेवाड़ा जिला पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *