Breaking News

गौतम अडाणी को एक और बड़ा झटका, केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ 1.15 बिलियन डॉलर के अहम सौदे रद्द किए, रिश्वतखोरी के आरोप के बाद लिया फैसला

Gautam Adani: अमेरिका में गौतम अडाणी पर लगे करप्शन के आरोप और उसपर मचे बवाल के बीच अडाणी ग्रुप को एक और बड़ा झटका लगा है। केन्या (Kenya) ने अडाणी ग्रुप के साथ 1.15 बिलियन डॉलर के दो अहम सौदे रद्द कर दिए हैं। पहला रद्द किए गए सौदे की कीमत 700 मिलियन डॉलर थी, उसमें पावर ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण शामिल था। दूसरे सौदे की कीमत 1.8 बिलियन डॉलर थी, जो एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए था।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने अडानी समूह के साथ समझौतो को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की बात कही है। केन्याई संसद में राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने डील रद्द करने की घोषणा की।

केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने कहा कि मैंने परिवहन और ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सभी एजेंसियों को तत्काल प्रभाव से इन प्रोजेक्ट्स को रद्द करने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला ‘जांच एजेंसियों से मिले नए इनपुट’ के बाद लिया गया है।हालांकि, उन्होंने अमेरिका का नाम नहीं लिया। अदाणी समूह एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में था, जिसके तहत राजधानी नैरोबी में केन्या के मुख्य हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण किया जाना था और एक अतिरिक्त हवाई पट्टी और टर्मिनल का निर्माण किया जाना था। इसके बदले में समूह 30 साल तक हवाई अड्डे का संचालन करने वाला था।

अडाणी पर अमेरिका में क्या लगे हैं आरोप
बता दें कि अडाणी समूह के चेयरमैन और देश के दूसरे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने के आरोप लगे हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

रिश्वत देने के आरोप लगने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी बिकवाली देखी गई। गुरुवार 21 नवंबर, 2024 को शेयर बाजार के खुलते ही अडानी समूह के शेयरों में मातम छा गया। अडानी समूह के कई शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है। अडानी के शेयर गिरने से सेंसेक्स भी 600 अंक से ज्यादा गिरकर खुला। समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 2539 रुपये पर जा लुढ़का है और स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है। अडानी पोर्ट्स में भी 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 10 फीसदी, अडानी पावर में 16 फीसदी की गिरावट रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *