Breaking News

MP Breaking: सौरभ शर्मा के साथी के घर ED का छापा, CRPF जवानों के साथ बड़ौदा कोठी पहुंचे अफसर

ग्वालियर। MP Breaking: मध्य प्रदेश के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जांच की आंच अब उसके रिश्तेदार और साथियों पर भी पहुंच रही है। ग्वालियर में आज ED ने सौरभ के पुराने घर पर छापामार कार्रवाई की। साथ ही उसके साथी चेतन गौर के घर पर भी दबिश दी है।

जानकारी के मुताबिक, RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के साथी चेतन गौर के घर ED की रेड पड़ी है। चेतन के लककड़ खाना कंपू मकान पर कार्रवाई चल रही है जिसे बड़ौदा कोठी के नाम से जाना जाता है। सीआरपीएफ के जवानों के साथ ईडी की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। इस कार्रवाई से सौरभ के जान-पहचान वालों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि सौरभ ग्वालियर का ही रहने वाला है। काली कमाई के बाद वह भोपाल में शिफ्ट हो गया। ऐसे में ED को आशंका है कि उससे जुड़े लोगों के पास ‘धनकुबेर’ पूर्व आरक्षक की अवैध संपत्ति का रहस्य हो। फिलहाल चेतन के घर पर सर्चिंग जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *