Breaking News

BREAKING: UP के 4 IPS अफसरों का IG लेवल पर इम्पैनलमेंट, भारत सरकार ने जारी किया आदेश

दिल्ली. BREAKING: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने इम्पैनल्मेंट का आदेश जारी किया है. जिसमें भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसरों का केंद्र में IG लेवल पर इम्पैनलमेंट किया गया है. इस सूची में उत्तर प्रदेश के चार अफसरों का भी नाम शमिल है. जारी अदेश में कहा गया है कि ‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने केंद्र में महानिरीक्षक (आईजी)/आईजी समकक्ष स्तर के पदों पर नियुक्ति के लिए 2006 बैच (प्रारंभिक) और 1997 से 2005 बैच (प्रारंभिक बचे हुए/स्थगित) के निम्नलिखित भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के पैनल को मंजूरी दे दी है’:

इस सूची में 2006, और 1997 से 2005 तक के अफसरों को शामिल किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के जिन चार अधिकारियों का चयन किया गया है उसमें मंजिल सैनी (2005), हैप्पी गुप्तन (2006), मोहित गुप्ता (2006) और एलआर कुमार (2006) का नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *