रायपुर के राशन दुकान संघ के अध्यक्ष का पद हॉट केक हो गया है। राशन दुकानदारों ने वर्तमान अध्यक्ष को दुकान में दलाली और बारदाना सहित कमीशन कट मांगने का आरोप लगा दिया है। कलेक्टर, फूड कंट्रोलर के माध्यम से नई राशन दुकान दिलाने का मुद्दा गरमाया हुआ है। पिछली सरकार में कांग्रेस के विधायक विकास उपाध्याय के जरिए राशन दुकान दिलाने का वीडियो वायरल हो चुका है। इसके कारण भाजपा संगठन को ये बात हजम नहीं हो रही है कि कांग्रेस राज में दलाली करने वाला व्यक्ति अध्यक्ष रहे।
रायपुर से प्रकाशित समाचार पत्रों की खबर को माने तो रायपुर नगर निगम क्षेत्र के राशन दुकानदार भीतर ही भीतर लामबंद होकर वर्तमान अध्यक्ष को हटाने के लिए आगे बढ़ गए है। फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में पीडीएस संघ का चुनाव लगभग तय है।
इस चुनाव में रोचक बात ये है कि खाद्य विभाग से रिटायर अधिकारी का नाम सामने आ रहा है। रायपुर में तेज तर्रार अधिकारी होने के साथ ये अधिकारी प्रदेश के अधिकारी संघ से भी जुड़े हुए है। माना जा रहा है कि नए अध्यक्ष के चुनाव से संघ में चल रही दलाली, कमीशन खोरी बंद होगी और सरकार के नियमों का भली भांति पालन संभव होगा