एक्टर शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म में शाहिद पुलिस वाले का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं, अब हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने प्यार और दिल टूटने के बारे में खुलकर बात किया है.
राज शमानी के पॉडकास्ट पर शाहिद कपूर से पूछा गया था कि क्या कभी आपका स्ट्रॉन्ग हार्ट ब्रेक हुआ है. इस पर उन्होंने कहा हां बिल्कुल हुआ है और बहुत बार दिल टूटा है. इसके बाद शाहिद कपूर ने उन पलों को याद किया जब वह दिल टूटने से गुज़रे थे. उन्होंने कहा, “कभी-कभी, जब आपका दिल टूटता है, तो आपको लगता है कि आप बिल्कुल अच्छा फील नहीं कर रहे हैं और ये बड़ा दिलचस्प होता है.
जब आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और जब वे आपको रिजेक्ट करते हैं, तो आप उनके पीछे भागना शुरू कर देते हैं. इस हद तक कि आप अपनी डिग्निटी सैकरिफाइस कर देते हो और आपको यह एहसास ही नहीं होता कि इस प्रक्रिया में आपने अपना सेल्फ रिस्पेक्ट खो दिया है. यह एहसास कई सालों बाद होता है कि यार मैं ये क्या कर रहा था.’ इसके अलावा जब दिल टूटता तो हार्ट ब्रेक सॉन्गस सुने जाते हैं, लेकिन ये मोमेंट्स वो होते हैं जिनसे आप डिसाइड करते हैं कि आप क्या बनना चाहते हैं और अगर आप डिसाइड नहीं कर पाते तो इसका मतलब है कि आपने मौका गंवा दिया.
इसके बाद शाहिद कपूर ने ये भी बताया कि दिल टूटने से उन्हें क्या सबक मिला. शाहिद ने कहा, “आप यह समझना सीखते हैं कि आप किस तरह के इंसान को झेल सकते हैं, ये दिल टूटने के बाद ही समझ में आता है. यह समझना बहुत जरूरी है. किसी से प्यार करना एक अलग बात है लेकिन अगर वो इंसान आपके अंदर के अच्छे इंसान को बाहर निकाल रहा है या बुरे इंसान को कुरेद रहा है वो समझो आप, क्योंकी आखिरकार आपको अपने साथ ही जीना है और जब भी आप किसी रिश्ते में होते हो तो मुझे प्यार ने यही सिखाया है जिस इंसान से आप प्यार करते हो उसके साथ सेलफिश ना हों. मैं जरूरतमंद हूं, मुझे सांत्वना देने की जरूरत है, मुझे यह महसूस कराने की जरूरत है कि मैं बहुत जरूरी हूं. ये सब सेलफिश बातें हैं. आख़िरकार आपको रिश्ते में देने करने में सक्षम होना चाहिए. आपको गिवर बनने में सक्षम होना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर किसी रिश्ते में दोनों लोग गिवर्स हैं, तो यह खूबसूरत है क्योंकि आप किसी को कुछ देने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं. वे अपनी इच्छा और इच्छा से दे रहे हैं. जब आप मांगने लगते हो ना, वहां पर मुझे लगता है रिश्ते बिगड़ने भी लगते हैं, जब सामने वाले को दबाव महसूस होता है और आपको इसका एहसास नहीं होता, आपको लगता है कि यह आपका अधिकार है. और अगर नहीं आ रहा तो हो सकता है कि वह व्यक्ति आपके लिए सही नहीं है या आप उस व्यक्ति के लिए सही नहीं हैं.
जब आप किसी रिश्ते में होते हैं, तो कभी-कभी आप यह मान लेते हैं कि आप दूसरे व्यक्ति के बारे में बातें समझते हैं. लेकिन जैसे-जैसे आप रिश्ते में गहराई में जाते हैं, आपकी धारणा टूट जाती है. और जब ये यह धारणा टूट जाती है तो, आपको लगता है कि वे बदल गए हैं.” बता दें कि शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी किया था. इस कपल के दो प्यारे बच्चे मीशा और जैन हैं. वहीं, उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो शाहिद कपूर की देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली हैं.