Breaking News

Jabalpur 4 Murder Case: शव के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों का हंगामा, अंतिम संस्कार से किया इंकार, आरोपियों के एनकाउंटर की मांग पर अड़े

जबलपुर। Jabalpur 4 Murder Case: मध्य प्रदेश में जबलपुर के पाटन में सोमवार को दो परिवार के 4 लोगों की हत्या के बाद परिजनों में आक्रोश आज भी जारी है। मंगलवार को शव लेकर जब एंबुलेंस टीमरी गांव पहुंची तो परिजनों ने शवों को उतारने से मना कर दिया। साथ ही अंतिम संस्कार नहीं करने पर परिजन और ग्रामीण अड़े हुए हैं। इतना ही नहीं सड़क पर जाम लगा दिया। जिसके कारण जबलपुर-दमोह हाईवे बंद हो गया है।

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों के साथ ब्राह्मण मंच से जुड़े पदाधिकारी भी विरोध कर रहे हैं। जिसमें आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। हालातों को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं आज चारों मृतकों का अंतिम संस्कार होना है। लेकिन चार हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर आक्रोशित ग्रामीण अड़े हुए है। सांसद और तमाम जनप्रतिनिधियों की समझाइश के बाद लाशों का पीएम कराने परिजन तैयार हुए थे।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला पाटन तहसील के टीमरी गांव का है। जबलपुर के पाटन इलाके में हुई चार जघन्य हत्याकांड ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। सोमवार सुबह दो परिवार के चार लोगों की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना में कई अन्य लोग घायल है। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों में विवाद चला आ रहा था। सोमवार की सुबह गांव के चौराहे पर चाय पीने के दौरान एक बार फिर दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हुआ जिसने देखते ही देखते बड़े झगड़े का रूप ले लिया। हालात ऐसे हो गए कि दोनों परिवारों से जुड़े लोग लाठी और तलवारों से लैस होकर पहुंचे और एक दूसरे पर हमला करने लगे।

इस हमले में पाठक परिवार से जुड़े दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुबे परिवार से जुड़े दो अन्य लोगों को भी गहरी चोटें आई है, जिन्होंने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। दो पक्षों के बीच हुए इस झगड़े में तीन अन्य लोगों को गंभीर चोटे आई है जिनका जबलपुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दिनदहाड़े गांव में हुई इस सनसनीखेज वारदात से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। बड़ी तादाद में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। परिवार ने लाशें उठाने देने से भी इंकार कर दिया था। ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने मांग की है कि आरोपियों के मकान तोड़े जाए और हत्या में शामिल लोगों का एनकाउंटर किया जाए।

बताया जा रहा है कि टिमरी गांव में रहने वाले पाठक परिवार के खेत में साहू परिवार से जुड़े लोग पिछले लंबे समय से जुआ खिला रहे थे। इसी विवाद को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही थी। जिसने सोमवार की सुबह खूनी रूप ले लिया। चार हत्याओं की सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद बड़ी तादाद में पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों का बल मौके पर पहुंचा। सूचना मिलते ही सांसद आशीष दुबे, स्थानीय विधायक अजय विश्नोई और तमाम जन प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और परिवार को समझाइश देने की कोशिश की।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
मृतक के परिवार वालों का कहना है कि यदि इसके पहले उनके द्वारा की गई शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने एक्शन ले लिया होता, तो आज उनके परिवार के चार लोगों की जान नहीं गई होती। दरअसल एक हफ्ते पहले भी हमलावर लोगों ने तलवार लेकर इलाके में दहशत मचाने की कोशिश की थी। जिसकी इन लोगों ने नूनसर पुलिस चौकी में शिकायत भी की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई न करते हुए उन्हें बैरंग लौटा दिया था और यही वजह है कि आरोपियों की इतनी हिम्मत बड़ी की उन्होंने तलवार लेकर चार लोगों की हत्या कर दी । अब इस पूरे मामले में सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी अपने ही विभाग की गंभीर लापरवाही पर लीपा पोती करने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *