लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद बदरुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार बेटियों और पत्नी की हत्या में बदर शामिल था। आरोपी ने अपने बेटे के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने बदर को नाका के बास मंडी इलाके से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद बदरुद्दीन ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी। जिसके चलते उसे एक अस्पताल में एडमिट किया गया था। बदर पर लखनऊ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। राजधानी लखनऊ, आगरा सहित कई जिलों में बदर की गिरफ्तारी को लेकर पोस्टर चस्पा किए गए थे। हत्या के बाद बदर के बेटे असद ने सरेंडर कर लिया था लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस 28 दिनों से दर-दर भटक रही थी।बता दें कि एक जनवरी को मोहम्मद बदरुद्दीन ने अपने बेटे असद के साथ मिलकर लखनऊ के शरणजीत होटल में अपनी पत्नी और चार बेटियों को मौत के घाट उतार दिया था घटना के बाद पुलिस ने बदरुद्दीन के बेटे असद को गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोपी बदरुद्दीन मौके से फरार हो गया।
आरोपी पिता बदरुद्दीन ने खूनीकांड के 15 दिन पहले यानी 18 दिसंबर को पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम एक पत्र था। इस पत्र में उसने लिखा था कि मैं मुस्लिम हूं और मुझे मेरे मोहल्ले के लोग प्रताड़ित करते हैं। वे लोग बेहद झगड़ालू और बदमाश किस्म के हैं। 16 दिसंबर की शाम 5 बजे षड्यंत्र के तहत उसकी छोटी बेटी आलिया जो 9 साल की है, उसे ऑटो से टक्कर मारा गया। बेटी को टक्कर मारने के 2 दिन बाद 18 दिसंबर को उसके घर पर कुछ मुस्लिम लोग पहुंचे और इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर बरसाए। बेटियों के साथ बदसलूकी भी की, वहीं जब इसका विरोध किया तो मारपीट की। घटना के बाद पुलिस को फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में मेरा पूरा परिवार हिंदू धर्म अपनाना चाहता है, साथ ही उसने ये भी बताया कि उसने अपनी दुकान में श्रीराम का मंदिर का भी फैसला लिया है।