Breaking News

Kerala: तिरुवनंतपुरम में घंटों लापता रहने के बाद कुएं से मिला बच्ची का शव, कोच्चि में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

केरल के तिरुवनंतपुरम में दो साल की बच्ची की मौत पर रहस्य छाया हुआ है। बच्ची लापता होने के कुछ घंटों बाद अपने ही घर के पास कुएं में डूबी हुई पाई गई। पुलिस के अनुसार, सुबह से बच्ची को गायब देखकर माता-पिता ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान बच्ची का शव घर के पास वाले कुएं से मिला। पुलिस ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बच्ची कुएं में कैसे गिरी, क्योंकि कुएं के आसपास दीवार है। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। अग्निशमन और बचाव कर्मियों ने बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला।

अवैध रूप में भारत में रहने के आरोप में कोच्चि से दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान 22 वर्षीय कोबीतिबा और 19 वर्षीय रूबीना शेख के तौर पर की गई है। दोनों को एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस सीमा के कोडानाडु से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों ने पहले पश्चिम बंगाल की सीमा पार की और फिर बंगलूरू की यात्रा की। यहां से उन्होंने एजेंट की मदद से फर्जी आधार कार्ड हासिल किया। दोनों बांग्लादेशी महिलाओं को अदालत के समक्ष पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दो सप्ताह पहले 28 वर्षीय थसलीमा बेगम की गिरफ्तारी के बाद एर्नाकुलम ग्रामीण जिला पुलिस प्रमुख वैभव सक्सेना ने एक विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन चलाया। इसी अभियान के तहत दोनों बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तारियों के साथ इस महीने ग्रामीण जिला पुलिस सीमा में हिरासत में लिए गए बांग्लादेशियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। इन गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने अवैध तरीके से सीमा पार कर फर्जी दस्तावेज हासिल करवाने वाले एजेंटों का पता लगाने के लिए पश्चिम बंगाल तक अपनी जांच का विस्तार करने का निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *