Jammu&Kashmir: जम्मू और कश्मीर में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. जम्मू पुलिस की स्पेशल क्राइम विंग (Special Crime Wing) ने जम्मू रीजन के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज जब्त किए है. यह कार्रवाई जम्मू के 4 जिलों में की गई. छापेमारी के दौरान अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों (Pakistanis) के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं.
जम्मू में अवैध पाकिस्तानियों के खिलाफ स्पेशल क्राइम विंग ने कार्रवाई तेज कर दी है. जम्मू पुलिस ने जम्मू, पुंछ, राजौरी और कठुआ जिलों में छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान जम्मू पुलिस की स्पेशल क्राइम विंग को कई अहम दस्तावेज मिले है, जिनमें आधार कार्ड, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड और पैन जैस सर्टिफिकेट शामिल है. ये दस्तावेज पाकिस्तानियों द्वारा फर्जी तरीके से बनाए गए थे. इन दस्तावेजों के जिरए वे सरकारी नौकरियां हासिल कर चुके थे.
जानकारी के अनुसार ये पाकिस्तानी नागरिक 1970 में ट्रैवल वीजा पर भारत आए थे और तब से जम्मू में अवैध रूप से रह रहे थे. अवैध पाकिस्तानी परिवारों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए जम्मू शहर से सटे दूरदराज के इलाकों में बसने की योजना बनाई थी. जम्मू पुलिस को ये सूचना मिली थी कि इन पाकिस्तानी नागरिकों ने भारतीय नागरिकता से जुड़े प्रमाण पत्रों का फर्जी निर्माण किया था जिससे उनकी पहचान छिपाई गई.
जम्मू पुलिस के मुताबिक इन पाकिस्तानियों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके सरकारी नौकरियां भी हासिल की हैं. ये दस्तावेज फॉरेन एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने के लिए पर्याप्त है. फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में आगे और कार्रवाई की संभावना बनी हुई है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है. छापेमारी के दौरान मिले सबूतों और दस्तावेज के आधार पर पाकिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. स्पेशल क्राईम विंग का कहना है कि आने वाले दिनों में और ठिकानों पर भी छापे मारे जा सकते हैं और इस मामले में जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है.