Breaking News

नए साल पर Tecno ला रहा नया Smartphone, मिलेगी बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी

टेक्नो (Tecno) जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Pop 8 (Tecno Pop 8) लॉन्च करने वाला है. ये फोन पहले दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में लॉन्च हुआ था और अब भारत में भी धूम मचाने के लिए तैयार है. यह बजट स्मार्टफोन होगा और इसमें वो फीचर्स मिलेंगे जो हमें महंगे फोन्स में देखने को मिलते हैं. तो चलिए देखते हैं कि इस फोन में क्या खास है…

Tecno Pop 8 Launch Date
पिछले महीने ही Tecno ने भारत में अपने नए Pop 8 फोन के आने का टीजर शेयर किया था. अब एक नए टीजर में उन्होंने लॉन्च की आधिकारिक तारीख बता दी है. ये फोन 3 जनवरी 2024 को लॉन्च होगा. इतना ही नहीं, कंपनी ने हाल ही में इस फोन के कुछ जरूरी फीचर्स भी बता दिए हैं, जैसे इसका डिजाइन, डिस्प्ले, कलर ऑप्शन और भी बहुत कुछ.

Tecno Pop 8 Storage
टेक्नो Pop 8 का AnTuTu स्कोर लीक हुआ है. इस नए स्मार्टफोन को इस लोकप्रिय बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 240,000 से ज्यादा अंक मिले हैं. अमेजन पर Pop 8 के लिए माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जो भारत में इसकी उपलब्धता की पुष्टि करती है. इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर, टेकनो दावा करता है कि यह फोन इस सेगमेंट में सबसे तेज 8GB मॉडल होगा. अब तक जो हम जानते हैं, उसके अनुसार 8GB मेमोरी में 4GB फिजिकल रैम और 4GB वर्चुअल रैम एक्सपेंशन शामिल है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है.

Tecno Pop 8 Battery
इसमें UNISOC T606 प्रोसेसर दिया गया है. साथ में ये एक बड़ी 5,000mAh बैटरी के साथ आता है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.6-इंच की 90Hz LCD स्क्रीन है जो HD+ रिजॉल्यूशन और 8MP का सेल्फी कैमरा ऑफर करती है. पीछे की तरफ 13MP का डुअल कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *