Breaking News

All School Close: इन जिलों में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, इस वजह से बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

नई दिल्ली। All School Close: देश के कई राज्यों के लोग शीतलहर में ठंड की दोहरी मार झेल रही है। ठंड कदर बढ़ गया है कि लोगों का अलाव का सहरा लेना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर ठंड की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं। हालत को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छुट्टियों को बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया था। लेकिन अब छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

All School Close: गोरखपुर में छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को 11 से 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। हालांकि जिन स्कूलों में प्रैक्टिकल या प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं उनमें छात्रों को क्लास में बैठाकर परीक्षा कराई जाएगी।

वहीं दूसरी ओर बलिया और नोएडा-ग्रेटर में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का ऐलान किया गया है। साथ ही कहा गया है कि निर्देशों का पालन करना जरूरी है। इसके अलावा सहारानपुर में हाड़ कापने वाली ठंड की वजह से स्कूलों की छुट्टियों को 16 जनवरी तक बढ़ा दी गई।

राजधानी लखनऊ में एक बार फिर ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दी हैं। लखनऊ में पहली से 8वीं तक के स्कूल अब 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग को दोपहर 10 बजे से 3 बजे तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *